प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित अपशब्दों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राजनीतिक पतन बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेबृहस्पतिवार को बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र के इस्तेमाल की निंदा की और इसे राजनीतिक पतन का संकेत बताया।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कांग्रेस और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए प्रयुक्त अभद्र अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है।

उन्होंने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान है। मुख्यमंत्री ने कहा, याद रहे, एक साधारण माँ ने अपने संघर्षों और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जन-जन के मन में बसते हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी।

भाजपा ने आरोप लगाया कि यह घटना दरभंगा जिले में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान हुई, जहाँ कुछ अज्ञात लोगों को रास्ते में लगे एक मंच से मोदी को कथित तौर पर गालियाँ देते हुए सुना गया। घटना के वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गए हैं, हालाँकि पीटीआईस्वतंत्र रूप से उनकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची