Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी खुशखबरी, लाड़ली बहन योजना में मिलेंगे 3000 रुपये

By अंकित सिंह | Feb 11, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के तहत वित्तीय सहायता में वर्तमान 1,250 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने की घोषणा की। यह घोषणा सोमवार को देवास जिले के पीपलरवा गांव में एक कार्यक्रम में की गई, जहां 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। सभा को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि योजना बिना किसी व्यवधान के जारी रहेगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस देश भर में झूठ फैला रही है, दावा कर रही है कि हमारी सरकार एक या दो महीने के बाद ये भुगतान रोक देगी। लेकिन हम अपने वादों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"

 

इसे भी पढ़ें: Haryana: मंत्री अनिल विज को भाजपा ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब, जानिए कारण


मोहन यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि चिंता न करें, हम इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा 1,250 रुपये के लाभ के अलावा, सरकार 74 लाख महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दे रही है। उन्होंने लाभार्थियों से यह भी वादा किया कि मौद्रिक लाभ को धीरे-धीरे 3,000 रुपये तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने 144.84 करोड़ रुपये की 53 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

 

इसे भी पढ़ें: Deendayal Upadhyay Death Anniversary: भाजपा के 'गांधी' कहे जाते थे दीनदयाल उपाध्याय, रहस्यमई तरीके से हुई थी मौत


कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि सहायता में वृद्धि का मुद्दा सिर्फ बातें ही रह गई हैं, जिसे इतनी बार दोहराया जा रहा है कि घोषणा करने का महत्व ही खत्म हो गया है।’’ पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह यादव भी ‘‘अपनी प्यारी बहनों से झूठ बोल’’ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बजट वादे के मुताबिक बढ़ नहीं रहा है, बल्कि लगातार घट रहा है। लाभार्थियों के नए नाम नहीं जोड़े जा रहे और पुराने नाम भी कम किए जा रहे हैं। चार अक्टूबर 2023 को लाडली बहना योजना के लाभार्थियों की संख्या 1.31 करोड़ थी, जो 10 फरवरी 2025 को घटकर 1.27 करोड़ रह गई।’’ 

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति