मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर के अनंतनाग में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2025

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारी वर्षा के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए शनिवार को अनंतनाग जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उनके साथ कैबिनेट सहयोगी, सलाहकार नासिर असलम वानी, कई विधायक, पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी शामिल थे। इनमें अनंतनाग के उपायुक्त सैयद फारुखुद्दीन भी थे।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घरों और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का प्रत्यक्ष जायजा लिया तथा उन्हें बाढ़ के बाद किए जाने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।

प्रभावित परिवारों के साथ बातचीत के दौरान अब्दुल्ला ने निवासियों को आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को राहत और सहायता प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन को पुनर्वास और बहाली के प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि आवश्यक आपूर्ति प्रभावित क्षेत्रों तक शीघ्र पहुंच जाए।

अधिकारियों ने बताया कि इसके अतिरिक्त अब्दुल्ला ने बाढ़ के बाद की स्थिति की समीक्षा करने तथा उसके समग्र प्रभाव का आकलन करने के लिए डाक बंगले में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

प्रमुख खबरें

India Russia के रिश्तों में नई रफ्तार; President Putin ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापार में सहयोग देने का किया वादा

अमित शाह ने स्वदेशोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिला नया मंच

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर