संविधान दिवस पर आमजन के साथ बैठकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सुना संबोधन प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

By दिनेश शुक्ल | Nov 26, 2020

भोपाल। संविधान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी विधानसभा के सभापति और  पीठासीन अधिकारियों को  आज गुजरात के केवड़िया में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के 80  वें वैदिक सत्र में   संबोधित किया। जिसका सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नागदा शहर के रविदास चौक  पाडल्या रोड की  अजा बस्ती में आम नागरिकों के साथ बैठकर इस कार्यक्रम का  सीधा प्रसारण  टीवी पर देखा। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आगामी तीन माह के लिए मंड़ी शुल्क 1.50 पैसे की जगह मात्र 50 पैसे लगेगा

इस  अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री  डॉ .मोहन  यादव, उज्जैन से लोकसभा सांसद अनिल  फिरोजिया, विधायक  बहादुर सिंह  चौहान,  पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, बहादुरसिंह  बोरमुंडला, उज्जैन संभागायुक्त आनंद कुमार  शर्मा, अन्य अधिकारी और गणमान्य  जन-प्रतिनिधि  मौजूद  थे।

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय