मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भव्य दीपोत्सव संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह भगवान श्रीरामलला के दर्शन किए। इससे पहले, योगी संकट मोचन हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत प्रेमदास से भी मुलाकात की। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर मंदिर परिसर “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा और संतों एवं पुजारियों ने पारंपरिक विधि से उनका स्वागत किया।

बयान के अनुसार, हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद योगी सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन-पूजन के बाद दरबार में आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा की।

मुख्यमंत्री ने राम दरबार में भी दर्शन-पूजन कर प्रदेश की उन्नति और जनकल्याण की प्रार्थना की। दर्शन के बाज जब वह मंदिर परिसर से बाहर निकले, तो श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची