कांग्रेस के मुख्य सचेतक सदन में बोलने के लिए खड़े हुए, स्पीकर बोले- राहुल गांधी छुट्टी पर हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2019

नयी दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के एक सदस्य को उन्हीं की पार्टी के नेता राहुल गांधी की सीट से आकर लोक महत्व का एक मुद्दा उठाने के लिए टोका और यह भी कहा,‘‘ राहुल गांधी आज छुट्टी पर हैं।’’ लोकसभा में एक नयी प्रणाली शुरू की गयी है जिसके तहत सदन में लगी एलईडी स्क्रीन पर आसन की अनुमति से बोलने वाले सदस्य का नाम स्वत: आ जाता है। यह नाम सदस्य के लिए निर्धारित की गयी सीट की संख्या के आधार पर आता है। सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के. सुरेश जब शून्यकाल के दौरान केरल से जुड़े लोकमहत्व का एक मुद्दा उठाने के लिये खड़े हुए, तो सदन में लगे टीवी स्क्रीन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम प्रदर्शित होने लगा।

इसे भी पढ़ें: विपक्षी दलों ने फारूक अब्दुल्ला को हिरासत से रिहा करने की मांग की

इस पर स्पीकर ने कहा, ‘‘आपकी सीट रिक्त बता रही है। यह (जहां सुरेश खड़े होकर अपना मुद्दा उठा रहे थे) राहुल गांधी की सीट है। राहुल गांधी आज छुट्टी पर हैं। इसलिए (आप) अपनी सीट पर जाएं।’’वहीं, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी स्पीकर से अनुरोध किया कि सदन के सदस्यों को उनकी निर्धारित सीटों से ही बोलने का निर्देश दिया जाए।उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश हमें देख रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि टीवी स्क्रीन पर हमारा नाम सही-सही दिखे।’’उल्लेखनीय है कि सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी तक सदन में नहीं दिखायी दिये।

प्रमुख खबरें

UGC NET Exam 2025 : जल्द जारी होंगे दिसंबर परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड

स्मृति मंधाना ने रचा नया इतिहास, महिला T20 में 4000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं

Pawan Singh जाएंगे राज्यसभा? नितिन नवीन के लिए ये है BJP का प्लान

बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान जैसा करना चाहिए व्यवहार, शेख हसीना के बयान पर बोले कांग्रेस विधायक