बेंगलुरु में कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2025

बेंगलुरु में सोमवार को एक कार की चपेट में आने से 11 माह के बच्चा की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृत बच्चें की पहचान अजान के रूप में हुई है।

यह दुखद घटना यहां मगदी रोड पर स्थित एक घर में सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट हुई। प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मकान मालिक अपनी कार पीछे कर रहा था और वह किरायेदार के बच्चे को नहीं देख पाया।

बच्चा वाहन के पीछे से आया और वाहन की चपेट में आ गया। अधिकारी ने बताया कि चालक ने तुरंत बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची