बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाएं: ये फ्री प्लेटफॉर्म सिखाएंगे साइंस, आर्ट्स और कोडिंग के गुण

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 25, 2025

वर्तमान समय में कई ऐसी वेबसाइटें और ऐप्स उपलब्ध हैं जो बच्चों को नई स्किल्स सीखने का शानदार अवसर प्रदान करती हैं। ये प्लेटफॉर्म अधिकतर मुफ्त होते हैं, इसलिए बच्चे बेझिझक इनका उपयोग कर सकते हैं और एजुकेशन, साइंस, आर्ट और कोडिंग जैसे क्षेत्रों में नई जानकारियां हासिल कर सकते हैं। ऐसे में ज्यादातर माता-पिता मोबाइल में ऐसे डिजिटल टूल्स की तलाश में रहते हैं जो बच्चों की इमेजिनेशन, जिज्ञासा और क्रिएटिविटी को बढ़ाने का कार्य करते हैं।  आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ऐप और वेबसाइट जिसका प्रयोग करके कोडिंग और साइंस, एजुकेशन या आर्ट्स से संबंधित स्किल्स आसानी से सीख सकते हैं।

 

Scratch (MIT Media Lab)


अगर आपके बच्चे साइंस और कोडिंग सीखना चाहते हैं, तो यह सबसे बेहतरीन मंच है। इसकी मदद से विजुअल ब्लॉक्स से स्टोरी, गेम व एनिमेशन बना सकते हैं। इसे आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप वेबसाइट scratch.mit.edu पर विजिट करें। फिर क्रिएट पर क्लिक करें। इसमें आपको सीखने के लिए ट्यूटोरियल्स भी दिए गए है जिससे आपको काफी मदद मिलेगी सीखने केल लिए है।


Seek by iNaturalist


बता दें कि, यह ऐप एकदम फ्री है। यदि आप किसी पौधे, फूल, और कीड़े के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो इस ऐप को खोलकर फोटो ले सकते हैं व इसे अपलोड कर दें। इसके बाद आपको सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।  इसके लिए आप Seek App डाउनलोड कर लें। कैमरे से किसी पत्ते या फूल पर फोकस करें, इसके बाद आपको सारी जानकारी तुरंत मिलेगी।

 

Khan Academy


यह ऐप पढ़ाई से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। यह सभी विषयों पर आधारित एक फ्री लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जहां बच्चे लाइफ स्किल्स, पर्सनल फाइनेंस जैसे कई महत्वपूर्ण टॉपिक आसानी से सीख सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए विद्यार्थी या उनके माता-पिता khanacademy.org पर जाएं या Khan Academy Kids ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद छात्र अपनी कक्षा के अनुसार विषयों का चयन करके पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।


Google Arts & Culture Experiment


यदि आपका बच्चा आर्ट का शौकीन है, तो यह ऐप बेहद उपयोगी है। इस साइट से छात्र आर्ट, पेंटिंग और म्यूजिक की दुनिया को इंटरएक्टिव गेम्स के जरिए सीख सकते हैं। इसके लिए आप experiments.withgoogle. com पर जाएं। यहां कई तरह के आर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट हैं। बच्चे इन्हें बनाकर नई-नई आर्ट सीख सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती