अजहर मामले में चीन का यू-टर्न, चीनी राजदूत बोले- सुलझ जाएगा मामला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2019

नयी दिल्ली। भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने रविवार को उम्मीद जताई कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की भारत की कोशिश से संबंधित मुद्दा हल हो जाएगा। लुओ ने यहां चीनी दूतावास में एक कार्यक्रम से इतर कहा कि हमें उम्मीद है कि यह मामलाहल हो जाएगा। उनसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने को लेकर चीन द्वारा रोड़ा अटकाए जाने के बारे में पूछा गया था।

 

गौरतलब है कि चीन ने बुधवार को यूएनएससी में अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की भारत की कोशिश में चौथी बार बाधा डाली। भारत ने चीन के इस कदम को ‘‘निराशाजनक’’ बताया था। सरकार के सूत्रों ने शनिवार को कहा कि यह केवल तकनीकी रोक है जिसका मतलब है कि इस मुद्दे पर बातचीत जारी रहेगी।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम की तेज, मोदी समेत कई नेताओं ने बदला ट्विटर प्रोफाइल

 

चीनी राजदूत ने गत वर्ष अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अनौपचारिक शिखर वार्ता का भी जिक्र किया और कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग ‘‘सही दिशा’’ में है। लुओ ने बताया कि हम दोनों देशों के बीच भविष्य के सहयोग को लेकर आशान्वित हैं।

 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar