चीनी ताइपै एशियाई कप के लिये पहुंचने वाली पहली टीम, भारतीय टीम की उड़ान में विलंब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2022

मुंबई। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर आशंकाओं के बीच चीनी ताइपै की टीम एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल के लिये यहां पहुंचने वाली पहली टीम बन गई जबकि भारतीय टीम की कोच्चि से उड़ान में विलंब हो गया। भारतीय टीम ब्राजील दौरे के बाद से कोच्चि में अभ्यास शिविर में है। उसकी उड़ान में विलंब होने से शाम का मीडिया सत्र स्थगित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने स्वीकारा, ऑस्ट्रेलिया यात्रा के लिए दी थी गलत सूचना

भारत को ईरान (20 जनवरी), चीनी ताइपै (23 जनवरी) और चीन (26 जनवरी) से खेलना है। भारत 1980 के बाद पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा हे और इसके जरिये उसकी नजरें 2023 फीफा विश्व कप में जगह बनाने पर है। टूर्नामेंट के मेजबानों में पुणे के बाहर स्थित बालेवाड़ी खेल परिसर भी है जहां 2008 राष्ट्रमंडल युवा खेल समेत कई बड़े टूर्नामेंटों का आयोजन हुआ है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान