न कोई फिल्म, न कोई बयान, फिर क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं चित्रांगदा सिंह

By रेनू तिवारी | Dec 31, 2019

कई नाम ऐसे होते हैं जिनके उच्चारण में काफी तकलीफ होती हैं। चीभ जरा सी इधर-उधर क्या हुई अर्थ का अनर्थ हो जाता है। भारतीय राजनीतिज्ञ और कार्यकर्ता शेहला राशिद शोरा (Shehla Rashid) ने एक ट्वीट किया हैं जिसमें उन्होंने जीभ लड़खड़ाने से हुई नाम लेने की गलती को धर्म से जोड़ा हैं। 

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण-विक्रांत मेसी की फिल्म छपाक को मिला ''U'' सर्टिफिकेट

शेहला राशिद ने ट्वीट किया कि चित्रांगदा, मृगांका या क्षितिज जैसे मुश्किल नाम भी हम कभी गलत नहीं बोलते जबकि मुस्लिम नाम बोलने में लोगों से अकसर गलती होती है। मुसलमानों के साथ सीमित समाजीकरण: गेटेड कॉलोनियों में मुसलमानों को किराए पर घर नहीं देते, उनके कार्यस्थल हमें किराए पर नहीं देते हैं, लोकप्रिय संस्कृति में कोई मुस्लिम मुख्य पात्र नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: अजय देवगन ने अपनी 100वीं फिल्म “तानाजी” को लेकर किया बड़ा खुलासा

चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं लोगों को अकसर उनका नाम लेने में दिक्कत हो जाती हैं। शेहला राशिद ने अपने ट्वीट में चित्रांगदा का नाम इस्तेमाल किया है जिसे लोगों ने एक्ट्रेस के नाम के साथ जोड़ा हैं और #Chitrangada ट्रेंस होने लगा।

आपको बता दें कि देशभर में इस समय सीएए और एनआरसी को लेकर बवाल मचा हुआ है। कुछ देशद्रोही ताकतों ने ये अफवाह फैला रखी है कि एनआरसी और सीएए मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है जिसके बाद देश में आक्रोश फैल गय़ा था। देश में इस समय माहौल काफी खराब है ऐसे में राजनीतिज्ञ शेहला राशिद शोरा का ये ट्वीट आग में घी डालने का काम कर रहा हैं। अब आप खुद सोच कर देखिए बिहार के अधिकतर लोगों को 'र' और 'ड' बोलने में दिक्कत होती हैं। कई लोगों को श और स में समस्या होती हैं ऐसे में जीभ के द्वारा किसी शब्द को न बोले जाने का लिंकअप हम धर्म और जाति से कैसे कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया