Beauty Tips: चॉकलेट वैक्स से मिलेगी निखरी त्वचा, बस जान लें ये 3 आसान टिप्स, नहीं होंगे रैशेज

By अनन्या मिश्रा | Nov 03, 2025

अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ज्यादातर महिलाएं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। वहीं कुछ महिलाएं हाथ और पैर से टैनिंग निकालने के लिए हर महीने वैक्सिंग भी करवाती हैं। वैक्सिंग अलग-अलग तरह की होती है। इनमें से एक वैक्सिंग चॉकलेट वैक्सिंग हैं। ऐसे में अगर आप भी पहली बार चॉकलेट वैक्सिंग कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसी तीन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आपको चॉकलेट वैक्सिंग करते समय खास ध्यान रखना चाहिए। वरना इससे कुछ महिलाओं को स्किन रिलेटेड समस्या हो सकती है।


पैच टेस्ट जरूर करें

हाथों से टाइमिंग और बालों को हटाने के लिए चॉकलेट वैक्सिंग एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, लेकिन जब भी आप चॉकलेट वैक्सिंग करवाएं, तो अपनी स्किन पर पैच टेस्ट जरूर करें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की कोई स्किन संबंधित परेशानी होती हैं, तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और डर्मेटोलॉजिस्ट की राय लें या फिर आप दूसरे वैक्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। चॉकलेट वैक्स हर स्किन टाइप पर सूट नहीं हो सकता है, इससे कुछ महिलाओं को रिएक्शन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: स्किन को पैम्पर करने के लिए फूलों की मदद से बनाएं ये तीन स्क्रब


सही दिशा का ध्यान रखें

वहीं वैक्स करते समय आप चॉकलेट वैक्स को उस दिशा में लगाएं और जिधर की तरफ से बाल उगते हैं। इस तरीके से अगर आप चॉकलेट वैक्स लगाती हैं, तो इससे बिना किसी स्किन संबंधी परेशानी के आप आसानी से चॉकलेट वैक्स की सहायता से अपने हाथों से हटा सकती हैं। साथ ही यह टैनिंग भी कम कर सकती हैं। लेकिन अगर आप सही दिशा से वैक्स नहीं करती हैं, तो इससे आपके हाथों पर दाने निकल सकते हैं। वहीं कुछ महिलाओं को रैशेज जैसी परेशानियां होती हैं।


स्किन का रखें ध्यान

लास्ट और सबसे जरूरी बात अगर आपका वैक्स सही तरीके से हो जाए, तो उसके बाद आप अपनी स्किन की सही देखभाल करें। वैक्स के फौरन बाद ढीले कपड़े पहनें और डायरेक्ट धूप के संपर्क में आने से बचें। वैक्सिंग के बाद अगर आपको लाल दाने या फिर रैशेज होते हैं, तो आप डर्मेटोलॉजिस्ट की राय लेकर क्रीम लगा सकती हैं। वैक्सिंग के बाद चाहें तो स्किन पर एलोवेरा जेल लगा सकती हैं। इन तीनों टिप्स की सहायता से अगर आप चॉकलेट वैक्स करती हैं, तो आपको वैक्स के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं होगी।

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके