CISCE बोर्ड एक से 14 जुलाई के बीच कराएगा 10वीं और 12वीं की परीक्षा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा की लंबित परीक्षाओं का आयोजन एक जुलाई से 14 जुलाई तक करेगा। सीआईएससीई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मकसद से लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव गेरी अराथून ने कहा, “बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन दो जुलाई से 12 जुलाई के बीच होगा वहीं दसवीं कक्षा के छात्र एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों के लिए सैनेटाइजर की बोतल लाना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा जबकि दस्ताने वैकल्पिक होंगे।” स्कूलों से अभ्यर्थियों का प्रवेश एवं निकास इस तरह से सुनिश्चित करने को कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का पालन हो।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला