By रेनू तिवारी | Jul 10, 2024
दिल्ली में कक्षा 8 की छात्रा ने ट्यूशन टीचर पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि कक्षा 8 की छात्रा ने आरोप लगाया है कि दक्षिण दिल्ली में उसके ट्यूशन टीचर ने मंगलवार को उसे गलत तरीके से छुआ। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि टीचर अपने घर पर ट्यूशन पढ़ाता था। उन्होंने बताया कि उसकी बड़ी बेटी भी वहीं पढ़ती थी।
पुलिस ने एक बयान में कहा, "एक टीम स्कूल भेजी गई थी, जहां काउंसलर ने बताया कि उसके ट्यूशन टीचर ने उसे गलत तरीके से छुआ।" लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की जांच उसके सामने की गई और उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ या यौन उत्पीड़न की बात सामने नहीं आई।
बयान में कहा गया है कि उसने अपनी बेटी की मेडिकल जांच कराने से भी इनकार कर दिया और कानूनी कार्रवाई करने से भी इनकार कर दिया।