दिल्ली में कक्षा 8 की छात्रा ने ट्यूशन टीचर पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया

By रेनू तिवारी | Jul 10, 2024

दिल्ली में कक्षा 8 की छात्रा ने ट्यूशन टीचर पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि कक्षा 8 की छात्रा ने आरोप लगाया है कि दक्षिण दिल्ली में उसके ट्यूशन टीचर ने मंगलवार को उसे गलत तरीके से छुआ। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि टीचर अपने घर पर ट्यूशन पढ़ाता था। उन्होंने बताया कि उसकी बड़ी बेटी भी वहीं पढ़ती थी।

 

इसे भी पढ़ें: Instagram पर विज्ञापन लिंक पर क्लिक करने के बाद महिला ने गंवाए 74 लाख रुपये, जानिए क्या हुआ


पुलिस ने एक बयान में कहा, "एक टीम स्कूल भेजी गई थी, जहां काउंसलर ने बताया कि उसके ट्यूशन टीचर ने उसे गलत तरीके से छुआ।" लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की जांच उसके सामने की गई और उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ या यौन उत्पीड़न की बात सामने नहीं आई।

 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना के हॉस्टल में नाश्ते में परोसी गयी छिपकली! खाना खाकर 35 छात्र हुए बीमार


बयान में कहा गया है कि उसने अपनी बेटी की मेडिकल जांच कराने से भी इनकार कर दिया और कानूनी कार्रवाई करने से भी इनकार कर दिया।





प्रमुख खबरें

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली