हिमाचल प्रदेश के मनाली में फटा बादल, नदियों में आए उफान से पुल बह गया, जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

By रेनू तिवारी | Jul 25, 2022

पहाड़ों पर इस समय बारिश के रूप में आफत बरस रही है। चारों तरह से प्राकृतिक आपदा की खबरें आ रही हैं। उत्तराखंज, कश्मीर और हिमाचल जैसी जगहों पर बादल फट रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बादल फटने के कारण नदिया उफान मारने लगीं। इस बार बादल मनाली के पास फटा है जिसके कारण हिमाचल प्रदेश के सोलंग से मनाली को जोड़ने वाला एक लकड़ी का पुल सोमवार को शहर में बादल फटने के कारण आई अचानक आई बाढ़ में बह गया।

 

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद अली का हैवीवेट मुकाबला जिसमें जीती थी बेल्ट, नीलामी में 61.8 लाख डॉलर में बिकी


मनाली में पलचन सेरी नाले के ऊपर बादल फटा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादल फटने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. अधिकारियों ने लोगों से उफनती नदी से दूर रहने को कहा है। बादल फटने से ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। इस बीच, ब्यास नदी के किनारे स्थित कई घरों में पानी घुस गया।

<

प्रमुख खबरें

भेदभाव के आधार पर कोई कानून पास नहीं किया जाना चाहिए..., मनरेगा के नाम बदलने पर लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

Border 2 Teaser OUT | सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ का वॉर ड्रामा, आपके अंदर जगाएगा देशभक्ति

Filmfare OTT Awards 2025 | ब्लैक वारंट का दबदबा, सान्या मल्होत्रा ​​ने मिसेज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता | Full Winners List

गाड़ी में बिठाया और ले पहुंचे म्यूज़ियम, PM मोदी के लिए ड्राइवर बने क्राउन प्रिंस