हिमाचल प्रदेश के मनाली में फटा बादल, नदियों में आए उफान से पुल बह गया, जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

By रेनू तिवारी | Jul 25, 2022

पहाड़ों पर इस समय बारिश के रूप में आफत बरस रही है। चारों तरह से प्राकृतिक आपदा की खबरें आ रही हैं। उत्तराखंज, कश्मीर और हिमाचल जैसी जगहों पर बादल फट रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बादल फटने के कारण नदिया उफान मारने लगीं। इस बार बादल मनाली के पास फटा है जिसके कारण हिमाचल प्रदेश के सोलंग से मनाली को जोड़ने वाला एक लकड़ी का पुल सोमवार को शहर में बादल फटने के कारण आई अचानक आई बाढ़ में बह गया।

 

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद अली का हैवीवेट मुकाबला जिसमें जीती थी बेल्ट, नीलामी में 61.8 लाख डॉलर में बिकी


मनाली में पलचन सेरी नाले के ऊपर बादल फटा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादल फटने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. अधिकारियों ने लोगों से उफनती नदी से दूर रहने को कहा है। बादल फटने से ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। इस बीच, ब्यास नदी के किनारे स्थित कई घरों में पानी घुस गया।

<

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील