By अनुराग गुप्ता | Aug 04, 2021
बेंगलुरू। कर्नाटक में बसवराज बोम्मई मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार हो गया है। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। बता दें कि बसवराज बोम्मई के मंत्रिमंडल में 29 मंत्री शामिल हो गए हैं। लेकिन किसी को भी उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बसवराज बोम्मई ने दिल्ली दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि जेपी नड्डा के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई।
बोम्मई मंत्रिमंडल में ओबीसी के सात, एससी के तीन, एसटी के एक, वोक्कालिगा के सात, लिंगायत समुदाय के आठ, एक रेड्डी और एक महिला विधायक को जगह मिली।