असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन पर CM हिमंता की बैठक, कहा- 52 सिफारिशों को लागू करने का प्रयास करेंगे

By अभिनय आकाश | Sep 25, 2024

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन पर बैठक की अध्यक्षता की। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आज, हमने असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन के संबंध में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के साथ बातचीत की है। आज, हमने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिप्लब सरमा समिति की सिफारिशों का विश्लेषण किया है, जिन्हें विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा लागू किया जा सकता है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन सिफारिशों को बराक घाटी और साथ ही भारत के संविधान में 6 अनुसूची क्षेत्रों में उनकी सहमति के बिना लागू नहीं किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी नेचर लवर हैं, तो इन वाइल्डलाइफ सैन्चुरी को जरुर देखने जाएं, प्राकृतिक खूबसूरती देखकर दंग रह जाएंगे

सीएम हिमंता ने कहा कि हम केंद्र से अनुरोध करेंगे कि वह 15 सिफारिशों के कार्यान्वयन के लिए AASU के साथ चर्चा करे जो केंद्र सरकार के दायरे में हैं। हम 52 सिफारिशों को लागू करने का प्रयास करेंगे। हम एक महीने के भीतर एक कार्य योजना तैयार करेंगे और 25 अक्टूबर को AASU के साथ बैठक का दूसरा चरण होगा। हम अगले साल 15 अप्रैल तक समिति की 52 सिफारिशों को लागू करने का प्रयास करेंगे।

प्रमुख खबरें

अमित शाह ने स्वदेशोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिला नया मंच

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर

RBI की मौद्रिक नीति के फैसले के बाद रुपया 16 पैसे टूटकर 90.05 प्रति डॉलर पर