बिहार में शोभायात्रा बनी अंतिम यात्रा, CM नीतीश ने घायलों के समुचित इलाज का दिया निर्देश, 5-5 लाख मुआवजे का किया ऐलान

By अभिनय आकाश | Nov 21, 2022

बिहार के वैशाली जिले में रविवार को एक दुखद घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे एक मंदिर में भक्तों की भीड़ को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम बारह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना है तथा उन्हें 5-5 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Bihar में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुआ बड़ा हादसा, मारे गये 8 लोगों में अधिकतर नाबालिग

नीतीश कुमार ने कहा कि वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना है तथा उन्हें 5-5 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। सीएम कुमार ने ने मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान देने और घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Bihar में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुआ बड़ा हादसा, मारे गये 8 लोगों में अधिकतर नाबालिग

बता दें कि बिहार के वैशाली जिले के देसरी थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर एक शोभायात्रा (धार्मिक कार्यक्रम)में घुस जाने पर महिलाओं और बच्चों सहित करीब 12 लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना राज्य की राजधानी से लगभग 30 किलोमीटर दूर उत्तर बिहार जिले के देसरी थाना क्षेत्र में रात करीब 9 बजे हुई, जब जुलूस स्थानीय देवता 'भूमिया बाबा' की पूजा करने के लिए सड़क किनारे एक पीपल के पेड़ के सामने इकट्ठा हुए थे।  

प्रमुख खबरें

प्रियंका गांधी से दुनिया की सबसे बड़ी एक्टर, तंज सकते हुए राधिका खेड़ा बोलीं- कांग्रेस में महिलाओं का कितना सम्मान है, मैं उसका उदाहरण हूं

World Hypertension Day 2024: उच्च रक्तचाप के जोखिम को कम करने में मदद के लिए लाइफस्टाइल में करें ये 5 बदलाव

Gujarat: पुलिस ने प्रमुख राजनीतिक नेताओं पर हमले की योजना बना रहे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया में कथित फुटबॉल मैच फिक्सिंग में क्लब टीम का कप्तान और दो अन्य खिलाड़ी गिरफ्तार