Arunachal Pradesh के मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2026

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को राज्य की जनता को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इसे नयी शुरुआत, विचारों में स्पष्टता और नयी आशा का पर्व बताया।

सोशल मीडिया पर एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, “बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बसंत ऋतु का सौम्य आगमन हमारे जीवन में नयी शुरुआत, विचारों में स्पष्टता और नयी आशा लेकर आए।”

दिन के आध्यात्मिक और बौद्धिक महत्व पर जोर देते हुए खांडू ने कहा कि देवी सरस्वती को समर्पित यह पवित्र दिन ज्ञान, बुद्धि, विद्या और रचनात्मकता की शाश्वत शक्ति की याद दिलाता है। उन्होंने लोगों से अपने दैनिक जीवन में दिव्य मार्गदर्शन प्राप्त करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उनकी कृपा हमारे मन को प्रकाशित करे, हमारे कार्यों का मार्गदर्शन करे और हमें सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करे।” उन्होंने प्रगतिशील और सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण में शिक्षा, नैतिक मूल्यों और रचनात्मकता के महत्व को भी रेखांकित किया।

उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने भी बसंत पंचमी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। मीन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।”

उन्होंने कहा, “मां सरस्वती को समर्पित यह पवित्र दिन बसंत ऋतु के आगमन का संदेश दे और हमारे जीवन को ज्ञान, बुद्धि तथा सीखने और उत्कृष्टता के प्रति नयी प्रतिबद्धता से भर दे।” उपमुख्यमंत्री ने लोगों के लिए शांति, समृद्धि और आनंदमय बंसंत पंचमी की कामना की।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Vladimir Putin ने प्रोटोकॉल तोड़ कर Mahmoud Abbas का अरब शैली में क्यों किया स्वागत?

चुनाव तो खत्म हो गए फिर Bihar Congress को लेकर Rahul-Kharge ने Delhi में क्यों की High-Level Meeting

बेहतर Love Life के लिए पुरुष-महिलाएं अपनाएं ये Sexual Health Rules

Tariffs पर India और Brazil मिलकर ऐसा जवाब देंगे, ये बात Donald Trump ने सपने में भी नहीं सोची होगी