ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक,मंत्रालय में होगी इसपर चर्चा

By सुयश भट्ट | Aug 11, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के लिए ओबीसी आरक्षण का मुद्दा गले की फांस बनता जा रहा है। ओबीसी वर्ग में एक खासी नाराजगी देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी लगातार हमलावर हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर चर्चा के लिए बड़ी बैठक बुलाई है।

इसे भी पढ़ें:राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट में यात्री के साथ मिला जिंदा कारतूस, पुलिस की पूछताछ जारी 

आपको बता दें कि यह बैठक मंत्रालय में गुरुवार को 3 बजे होगी। इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओबीसी वर्ग के मंत्रियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में मंत्री मोहन यादव, कमल पटेल, रामखेलावन पटेल, भरत सिंह कुशवाह सहित अन्य मंत्री और ओबीसी के प्रमुख विधायक भी शामिल होंगे।

दरअसल प्रदेश में ओबीसी वर्ग की आबादी 50 फीसदी होने का हवाला देते हुए ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की याचिका हाईकोर्ट में लगाई गई थी। वहीं कांग्रेस ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया था। ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने पर आरक्षण का कुल कोटा 50 फीसदी से भी अधिक हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव का भोपाल दौरा, सीएम समेत कई मंत्रियों से की मुलाकात 

इसे लेकर हाईकोर्ट में अलग-अलग पक्षों ने याचिकाएं भी लगाई है। जिसपर हाईकोर्ट की सुनवाई जारी है। रिजर्वेशन के फैसले की वजह से भर्ती प्रक्रियों में भी परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए हाईकोर्ट ने सुनवाई की है जहां ओबीसी वर्ग की भर्ती प्रक्रिया अभी 14% आरक्षण के अनुसार होगी।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग