CM उद्धव ठाकरे ने परिवार संग भगवान विट्ठल के मंदिर में पूजा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2020

पुणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘आषाढ़ी एकादशी’ के अवसर पर सोलापुर जिले के पंढरपुर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी के मंदिर में बुधवार को ‘महापूजा’ की। परंपरा के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ भगवान विट्ठल के मंदिर में तड़के ढाई बजे पूजा की और भगवान से महाराष्ट्र और देश को कोरोना वायरस से मुक्त बनाने तथा राज्य में किसानों को शांति एवं समृद्धि देने की प्रार्थना की। उनके बेटे और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे भी धार्मिक समारोह में मौजूद थे। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4878 नए मामले, 245 मौतें

‘वरकरी’ (भगवान विट्ठल के भक्त) दंपती विट्ठल बाधे और अनुसूया बाधे को भी मुख्यमंत्री के साथ अनुष्ठान करने का अवसर मिला। सामान्य समय में, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के लाखों वरकरी ‘आषाढ़ी एकादशी’ पर पंढरपुर के मंदिर पहुंचते हैं। हालांकि, कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर, महाराष्ट्र सरकार ने इस साल की वार्षिक वारी तीर्थयात्रा को रद्द कर दिया। मुंबई से 350 किलोमीटर दूर स्थित मंदिर नगरी में लोगों को जमा होने से रोकने के लिए मंगलवार से कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस नेता ही कांग्रेस की राम मंदिर के प्रति डरावनी सोच को कर रहे बेनकाब!

अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने काटी अपनी जीभ, अस्पताल में भर्ती

Noida में दहेज हत्या के मामले में पति और ससुर गिरफ्तार

निखिल चौधरी रेप केस मामले में हुए बरी, BBL में खेलते आ सकते हैं नजर