विपक्ष पर बरसे CM Yogi, कहा- जाति का खेल खेलने वालों को विकास अच्छा नहीं लगता

By अंकित सिंह | Sep 23, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मीरजापुर में 127 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल लोगों को ताजा पानी मिलेगा, बल्कि जल जनित बीमारियों को खत्म करने के लिए भी योजनाओं के नये मानक स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। यूपी सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि पहले योजनाओं को ठीक से लागू नहीं किया जाता था, उन्होंने दावा किया कि कुछ योजनाओं का लाभ किसे मिलेगा, इसमें भेदभाव था।

 

इसे भी पढ़ें: सुल्तानपुर ज्वेलरी शॉप डकैती: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक और आरोपी मारा गया


योगी ने कहा कि मौजूदा सरकार में सब कुछ बदल गया है और सभी योजनाओं से गरीबों, किसानों और महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि मीरजापुर की पहचान माँ विंध्यवासिनी का पावन धाम आज भव्य और दिव्य रूप ले चुका है। उन्होंने आदे कहा कि मीरजापुर में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुका है। माँ विंध्यवासिनी के धाम में विश्वविद्यालय निर्माण के कार्यक्रम को हम लोगों ने आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, पेयजल हो, कनेक्टिविटी हो या तकनीकी शिक्षा...आपके जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ये परियोजनाएं आपको उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 


विपक्ष पर वार करते हुए योगी ने कहा कि जाति का खेल खेलने वालों को विकास अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले माफिया सक्रिय थे और समानांतर सरकार चला रहे थे। प्रशासन सैल्यूट करने को मजबूर था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आज ये माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं। जो लोग जाति का नंगा खेल खेलते हैं, समाज को लड़ाते हैं. ये वही लोग हैं, जो दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे। जब प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो इन्हें विकास कैसे अच्छा लग सकता है? ये लोग बैरियर लगा रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार के साढ़े सात वर्ष के राज में एनकाउंटर का अर्ध शतक


मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 साल पहले मिर्ज़ापुर जिला कनेक्टिविटी से अछूता था, गरीबों को लाभ नहीं मिलता था, पवित्र शक्तिपीठ और सड़कों की क्या हालत थी, गुंडों और माफियाओं का राज था, ये किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि साढ़े 7 साल में आपने मिर्ज़ापुर को बदलते देखा है, आज विंध्यवासिनी का पवित्र स्थान भव्य और दिव्य रूप में बन रहा है, पहले नवरात्रि में संकरी गलियों में डर लगता था, लेकिन अब नवरात्रि में आसानी से दर्शन होंगे, क्या ये पहले नहीं किया जा सकता था। 

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके