CM योगी का सपा-बसपा पर तंज, कहा- गुर्गे खा जाते थे गरीबों का राशन

By अभिनय आकाश | Mar 01, 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में जनसभा को संबोधित किया। एक समय था जब सपा,बसपा गरीबों का राशन हड़प जाते थे। आज की तारीख में सभी को राशन मिल रहा है। क्या सपा बसपा के लोग राम मंदिर का निर्माण करवा पाते? कोरोना के समय लोगों को फ्री में वैक्सीन मिली अगर सपा, बसपा की सरकार होती तो ये वैक्सीन भी ब्लैक में बिक जाती। भाजपा सरकार हर स्कीम को जनता तक पहुंचा रही है।

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । उत्तर प्रदेश में किस ओर है हवा का रुख, आखरी दो चरण में किसकी दिखेगी ताकत

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी परेशान है। बोल रही है कि इतना पैसा कहां से आ रहा है। हमने कहा जब नियत साफ होती है तो पैसा भी आ जाता है। हमारी नियत साफ है और हम विकास करवा रहे हैं। पहले सिद्धार्थनगर में हर महीने दंगा होता था और मुझे आंदोलन करने यहां आना पड़ता था लेकिन इन पांच सालों में किसी ने दंगा करने का क्या दुस्साहस किया? 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह बोले- अखिलेश यादव के पास दो चश्मे, पहले से उन्हें एक ही जाति और दूसरे से एक ही धर्म दिखाई देता है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पांच चरण में संपन्न चुनाव में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त रूझान आने के बाद सपा और बसपा के बड़े नेता जहां विदेश की टिकट बुक करा लिए हैं। बेटियों की पढ़ाई के लिए कन्या सुमंगला योजना में अभी 15 हज़ार रुपये मिलते हैं, अब इस योजना में 25 हज़ार रुपये देने का प्रस्ताव है। अगले 5 साल में हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी, रोज़गार एवं स्वरोज़गार से भी जोड़ने का काम सरकार कर रही है।

प्रमुख खबरें

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम