कोच राहुल द्रविड़ ने बताया टीम इंडिया के हारने का कारण, एशिया कप पर भी दिया बयान

By Kusum | Aug 14, 2023

रविवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबला खेला गया जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज गंवा दी। वहीं इस अपमानजनक हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ मीडिया से मुखातिब हुए। जहां उन्होंने कहा कि इस तरह के उतार-चढ़ाव खेल का अहम हिस्सा है। 

 

सीरीज गंवाने के  बाद द्रविड़ ने कहा कि, ये एक युवा टीम है, ये एक विकासशील टीम है कई बार हमें उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है। 

 

'एशिया कप के बारे में नहीं सोचा' 


वहीं द्रविड़ ने ये भी दावा किया कि फिलहाल उन्होंने एशिया कप को लेकर अभी सोचा नहीं है। उन्होंने कहा कि, मैंने इस समय एशिया कप के बारे में वास्तव में नहीं सोचा है। हमारे पास इसके लिए कुछ समय है, एशिया कप से पहले बेंगलुरु ममें हमारा कैंप है, 23 तारीख को वनडे टीम इकट्ठी होगी। एशिया कप आते ही हम इसके बारे में सोचेंगे। 

 

फिलहाल, मुकाबले की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 165 रन ही बना पाई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव  ने 61 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने 18 ओवर में 2 वकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए। 

प्रमुख खबरें

Odyssey Official Trailer | Christopher Nolan की अगली फिल्म ओडिसी के पीछे की एपिक ग्रीक इतिहास की कहानी

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video

यूनुस साहब तो नोबेल प्राइज विनर हैं, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर बोले ममता के नेता- दूसरे मुल्क का मामला