पहली छमाही में कोयला आयात 9.3 प्रतिशत बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2019

नयी दिल्ली। देश का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 9.3 प्रतिशत बढ़कर 12.69 करोड़ टन पर पहुंच गया। उद्योग जगत के आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली। कोयला व इस्पात क्षेत्र की ई-वाणिज्य कंपनी एमजंक्शन के आंकड़ों के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में कोयला आयात 11.60 करोड़ टन रहा था।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की छुट्टियों से परेशानी है तो सभी सांसदों के विदेश दौरे बंद कर दिए जाए: सिंघवी

एमजंक्शन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उपक्रम है। एमजंक्शन ने कहा, ‘‘प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के दौरान 12.69 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 11.60 करोड़ टन से 9.36 प्रतिशत अधिक है।’’

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी थाईलैंड दौरा: RCEP बैठक में भारत देगा व्यापार और निवेश पर जोर

मासिक आधार पर सितंबर महीने में कोयला आयात अगस्त की तुलना में 2.71 प्रतिशत कम होकर 1.86 करोड़ टन पर आ गया। यह इससे पिछले महीने यानी अगस्त में 1.91 करोड़ टन रहा था। सितंबर, 2018 में यह आंकड़ा 1.77 करोड़ टन रहा था। सितंबर में हुए कुल कोयला आयात में गैर-कोकिंग कोलका हिस्सा1.22 करोड़ टन और कोकिंग कोल का हिस्सा 45.9 लाख टन रहा।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana