इस महीने के अंत तक जारी हो सकती है नयी विदेश व्यापार नीति: Commerce Secretary

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2023

सरकार इस महीने के अंत तक नयी पंचवर्षीय विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) जारी कर सकती है। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि नयी नीति का मकसद वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देना है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि मंत्रालय ने एफटीपी के विभिन्न पहलुओं पर गौर किया है और यह नीति मूल रूप से विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का संग्रह है।

नयी विदेश व्यापार नीति में दूरदृष्टि के पहलू को भी जोड़ा गया है, क्योंकि मंत्रालय 2030 तक माल और सेवाओं के निर्यात को 2,000 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य बना रहा है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, इसलिए, हमने इस ढांचे के भीतर अपना एफटीपी तैयार किया है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह इस महीने के अंत तक जारी हो जाएगा। एफटीपी का मकसद निर्यात बढ़ाकर आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन को गति देना है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील