चुनाव आयोग ने सांगठनिक चुनाव और ढांचे को लेकर Imran Khan की पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2024

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि पार्टी ने पांच साल तक उचित तरीके से चुनाव नहीं कराए हैं और इसका कोई संगठनात्मक ढांचा नहीं है। पाकिस्तान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अगुवाई वाली निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को इस बात का संज्ञान लिया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने उच्चतम न्यायालय और आयोग के निर्देश के बाद पार्टी के आंतरिक चुनाव नये सिरे से कराये थे लेकिन चुनाव संबंधी आपत्तियों पर स्पष्टीकरण की जरूरत है। 


आयोग के महानिदेशक (राजनीतिक वित्त) मसूद अख्तर ने पार्टी को सूचित कर दिया है और ज्यादा जानकारी नहीं दी है। ‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति और उसकी आम सभा की बैठक के संबंध में आपत्तियों को बाद में प्रतिवादियों के साथ साझा किया गया। खान की अगुवाई वाली पीटीआई पार्टी के साथ साझा किए गए दस्तावेज में पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाया गया है। इसके मुताबिक, पार्टी में पांच साल से चुनाव नहीं हुआ है, उसका कोई सांगठनिक ढांचा नहीं है और चुनाव चिह्न भी नहीं है।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री