पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ग्वालियर में शिकायत दर्ज

By दिनेश शुक्ल | Oct 01, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ ग्वालियर में शिकायत दर्ज हुई है। भारतीय जनता पार्टी आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक शिवराज सिंह डाबी ने दिग्विजय सिंह द्वारा ट्विटर एकाउंट पर हाथरस की पीडित बालिका की तस्वीर सार्वजनिक करने के खिलाफ पुलिस अधिक्षक ग्वालियर को शिकायत दर्ज कराई है। गुरूवार 01 अक्टूबर को दिग्विजय सिंह ने अपने अधिकृत ट्विटर एकाउंट पर पीड़ित बालिका की तस्वीर पोस्ट कर सार्वजनिक किया था।

 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने कांग्रेस के वचन पत्र को बताया कपट पत्र

शिवराज सिंह डाबी ने गुरूवार को ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर धारा 228 (क) और 420 के तहत मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। डाबी ने कहा कि पीड़िता की पहचान उजागर न करने के संबंध में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 228 (क) के तहत स्पष्ट प्रावधान है, जिसमें यह कृत्य गंभीर अपराध है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियां बंटोरने का काम करते है। हाथरस की घटना को लेकर दिग्विजय सिंह ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए पीड़िता एवं उसके परिवार की छवि खराब की है। उन्होंने सिंह के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।  


प्रमुख खबरें

जल जीवन मिशन के लिए जम्मू-कश्मीर को जल्द मिले लंबित फंड: सीएम की जल शक्ति मंत्री से मुलाक़ात

पश्चिम बंगाल में चुनावी गर्माहट तेज! PM मोदी का कोलकाता आगमन, राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन व जनसभा का सिलसिला

Yes Milord: भारत की अखंडता के लिए चुनौती, सिर तन से जुदा पर कोर्ट का ऑर्डर आ गया

यात्री की चीखें, पायलट का गुस्सा! दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को किया गया सस्पेंड