‘कंतारा’ में ‘दैव’ परंपरा का मजाक उड़ाने के लिए रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज

By रेनू तिवारी | Dec 04, 2025

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1 के दैव सीन की नकल करने के लिए शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि एक वकील ने बुधवार को बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने फिल्म कंतारा में दिखाई गई पवित्र 'दैव' (भूत कोला) परंपरा का मज़ाक उड़ाकर और उसका अपमान करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

आपको बता दें कि गोवा में 56वें ​​इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया के दौरान रणवीर सिंह ने कंतारा में ऋषभ शेट्टी की परफॉर्मेंस की नकल की थी, जिसके कुछ दिनों बाद एक्टर ने अब माफी मांगी है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर रणवीर ने लिखा कि उनका मकसद सिर्फ फिल्म में ऋषभ की परफॉर्मेंस की तारीफ करना था। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा “हमारे देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास” का सम्मान किया है। 

रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज

कर्नाटक के एक वकील ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह पर फिल्म ‘कंतारा’ में दर्शाई गई ‘दैव’ (भूत कोला) परंपरा का मजाक उड़ाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शिकायत के संबंध में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

फिल्म ‘कंतारा’ में दिखाई गई पवित्र ‘दैव’ परंपरा का खुलेआम मजाक उड़ाया

उन्होंने बताया कि वकील प्रशांत मेथल की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों और वीडियो फुटेज का हवाला दिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 28 नवंबर को गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समापन समारोह के दौरान रणवीर ने फिल्म ‘कंतारा’ में दिखाई गई पवित्र ‘दैव’ परंपरा का खुलेआम मजाक उड़ाया और उसका अपमान किया।

धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची 

इसमें कहा गया है, “मैं यह शिकायत बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के गैरकानूनी और आपत्तिजनक कार्यों की ओर आपका ध्यान तुरंत आकर्षित करने के लिए दर्ज कर रहा हूं, जिससे मेरी और लाखों हिंदुओं, खासकर कर्नाटक के तुलु-भाषी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।”

शिकायतकर्ता ने अनुरोध किया कि रणवीर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, ‘दैव’ परंपरा का अपमान करने और हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाए। शिकायत में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना), 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्दों का उच्चारण करना) और 196 (धर्म, जाति, या जन्मस्थान के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती