हिमुडा की सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करेंः सुरेश भारद्वाज

By विजयेन्दर शर्मा | Mar 01, 2022

शिमला   शहरी विकास तथा आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने  हिमाचल प्रदेश आवास तथा शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) के निदेशक मण्डल की 50वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमुडा के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्राधिकरण की गतिविधियों को सुदृढ़ करने के लिए सशक्त प्रयास करने चाहिए।


सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमुडा प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण उपक्रम है और इसे लोगों का विश्वास प्राप्त है इसलिए हिमुडा को लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों व परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।  उन्होंने हिमुडा के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए सीपीडब्ल्यू मेनुअल के अनुसार कार्य निष्पादन करने पर भी बल दिया।


हिमुडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव डॉ. राजकृष्ण प्रुथी ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का स्वागत तथा बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में हिमुडा के निदेशक मण्डल के गैर सरकारी सदस्य सुनील मनोचा तथा अनुपाल चौहान, बोर्ड के अन्य सदस्य तथा सचिव आवास अक्षय सूद भी उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

Bengal में गरजे अमित शाह: घुसपैठियों के वोट बैंक के लिए ममता कर रहीं वंदे मातरम का अपमान

Union Budget 2026: संघीय ढांचे में विश्वास जगाएं, Karnataka के मंत्री ने केंद्र सरकार को दी नसीहत

T20 World Cup से पहले Pakistan का बड़ा ड्रामा, PCB ने जर्सी लॉन्च टाला, सस्पेंस बरकरार

Himachal Pradesh Weather Alert: 1 फरवरी से भारी बारिश-बर्फबारी, IMD ने जारी किया तूफानी हवाओं का अलर्ट