Krishna Janmashtami 2025 Date: जन्माष्टमी पर खत्म हुई तारीख की उलझन, पंचांग के अनुसार यह है सही दिन

By अनन्या मिश्रा | Aug 15, 2025

इस बार यानी की साल 2025 में भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। हिंदू परंपरा के मुताबिक अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग इस पर्व पर काफी महत्वपूर्ण होता है। लेकिन इस बार अष्टमी तिथि दो दिन रहेगी और रोहिणी नक्षत्र उसके अगली सुबह शुरू हो रहा है। जिस कारण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की व्रत को लेकर आम जनमानस में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कब मनाया जा रहा है और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।

 

तिथि

पंचांग की गणना के अनुसार, अष्टमी तिथि की शुरूआत 15 अगस्त 2025 की रात 11:49 मिनट से शुरू हो रही है। वहीं अगले दिन यानी की 16 अगस्त की रात 09L34 मिनट पर इस तिथि की समाप्ति होगी। वहीं भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भी अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि हुआ था। बता दें कि दोनों दिन आधी रात को अष्टमी तिथि व्याप्त हो, तो जन्माष्टमी का व्रत और पूजा दूसरे दिन किया जाता है। इस तरह से उदयातिथि की अष्टमी मान्य होगी।

इसे भी पढ़ें: Shri Krishna Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले घर से निकाल दें ये चीजें, बरसती रहेगी लड्डू गोपाल की कृपा


ऐसे में 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व और व्रत किया जाएगा। साथ ही वैष्णव मत से भी 16 अगस्त को यह पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि अष्टमी के व्रत और उपवास के अगले दिन पारण किया जाता है। इसलिए 16 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत किया जाएगा। वहीं अगले दिन यानी की 17 अगस्त को व्रत का पारण किया जाएगा।


शुभ मुहूर्त

क्योंकि 15 अगस्त को अष्टमी सप्तमी विद्धा है। इसलिए वह शास्त्रानुसार सर्वर्था त्याज्य है। वहीं 16 अगस्त को अष्टमी तिथि नवमीं विद्धा यानी की संयुक्त है, जोकि शास्त्रानुसार है। इसलिए स्मार्त और वैष्णव मत के सभी लोग 16 अगस्त 2025 को ही कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत व पूजा करेंगे। 16 अगस्त को पूजा का श्रेष्ठ समय रात के 12:04 मिनट से 12:47 मिनट तक हैं। यह समय निशीथ काल कहलाता है, जोकि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का वास्तविक क्षण माना जाता है।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?