केरल: कांग्रेस ने माकपा पर पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को अगवा, प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2021

कन्नूर (केरल)। केरल में कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि कन्नूर जिले में एक उपचुनाव के दौरान उसकी पार्टी के आदिवासी समुदाय से संबंधित दो कार्यकर्ताओं का माकपा सदस्यों ने अपहरण कर लिया और उन्हें प्रताड़ित किया। हालांकि, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोपों को खारिज कर दिया और कांग्रेस पर इरिट्टी के पास अरलम पंचायत के वीरपद वार्ड में हुए उपचुनाव में व्यवधान डालने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस ने सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट निलंबित हुए

पुलिस ने कहा कि उन्हें एक अपहृत व्यक्ति के परिजनों से गुमशुदगी की शिकायत मिली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं बाबू और शशि का माकपा के कार्यकर्ताओं ने अपहरण कर लिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि बाबू किसी तरह भागने में कामयाब रहा जबकि शशि से मारपीट के बाद उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया।

प्रमुख खबरें

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?

Trump ने Venezuela में ‘प्रतिबंधित तेल टैंकरों’ की नाकेबंदी का आदेश दिया, मादुरो पर दबाव बढ़ा

United States ने एक और लातिन अमेरिकी मादक पदार्थ गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया

Messi ने जामनगर के वन्य जीव संरक्षण केंद्र Vanatara का दौरा किया