राफेल पर चुप्पी तोड़ते हुए सीतारमण बोलीं, डील को रद्द कराना चाहती है कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2018

नयी दिल्ली। राफेल मुद्दे पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कांग्रेस का उद्देश्य सौदे को रद्द कराने का है। रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने विमान की कीमत के साथ हमला शुरू किया था और फिर किसी और चीज पर चली गई। उन्होंने ‘द वीक’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘आज, यह बात सच्चाई से दूर नहीं होगी, यदि मैं आपसे कहूं कि (कांग्रेस का) उद्देश्य शायद (सौदे को) रद्द कराने का है।’

सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस ने एक आधार मूल्य (बेस प्राइस) को चुन लिया और वह अपने आधार मूल्य से तुलना कर रही है, जो किसी भी तरह से आधार मूल्य नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि उन्होंने कहां से वे आंकड़े पाए हैं। लगभग 526 करोड़ रूपये की तुलना 1,600 करोड़ रूपये से की जा रही है।’

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : पूर्व मंत्री, विधान परिषद सदस्य Yashwant Singh का दो वर्ष बाद भाजपा से निष्कासन रद्द

Mumbai में लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, हार्बर लाइन पर सेवाएं प्रभावित

Uttar Pradesh: चार्ज करते समय ई- रिक्शा की बैटरी में धमाका, युवक की मौत

मेरी चिंता मत करो, जेल से जल्द बाहर आऊंगा, आतिशी और पत्नी सुनीता के बाद बोले केजरीवाल