कांग्रेस का बड़ा आरोप, 12 राज्यों में चुनाव आयोग, मोदी सरकार मिलकर कर रहे 'वोट चोरी का खेल'

By अभिनय आकाश | Oct 27, 2025

कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव आयोग पर मोदी सरकार के साथ मिलकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 12 राज्यों में "वोट चोरी का खेल" चलाने का आरोप लगाया। पार्टी ने आरोप लगाया कि बिहार में हुए पुनरीक्षण अभियान, जिसके तहत 69 लाख नाम हटाए जाने का दावा किया गया था, के बाद अब "मतदाताओं के साथ छेड़छाड़" का यही खेल पूरे देश में चलाया जा रहा है। कांग्रेस ने एक्स पर एक तीखी पोस्ट में कहा चुनाव आयोग अब 12 राज्यों में वोट चोरी का खेल खेलने जा रहा है। एसआईआर के तहत बिहार में 69 लाख वोट काटे गए और अब 12 राज्यों में करोड़ों वोट काटे जाएँगे। यह खुलेआम वोट चोरी है, जिसे नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर अंजाम दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: MGNREGA पर 3 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दे दिया? ममता बनर्जी के भतीजे ने बताया ऐतिहासिक

यह टिप्पणी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु और केरल सहित - में एसआईआर के अगले चरण के शुभारंभ की घोषणा के तुरंत बाद आई, जबकि उन्होंने कहा कि बिहार चरण शून्य अपील के साथ समाप्त हो गया था। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पार्टी को चुनाव आयोग के इस कदम पर तीन मुख्य आपत्तियाँ हैं। उन्होंने मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया के कुछ पहलुओं को चुनौती देने वाली याचिकाओं का हवाला देते हुए पूछा, "जब मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, तो चुनाव आयोग देशव्यापी एसआईआर लागू करने के लिए इतना उत्सुक क्यों है? 

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अस्थिर गठबंधन और युवा बनाम अनुभवी नेतृत्व की जंग

उन्होंने कथित अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर पारदर्शिता के अभाव पर भी सवाल उठाया। तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने अवैध प्रवासियों के बारे में कोई जानकारी क्यों नहीं साझा की, जबकि बिहार में भाजपा ने इस विषय का राजनीतिक इस्तेमाल किया था? चुनिंदा क्रियान्वयन का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि असम के लिए SIR क्यों नहीं? यह सत्तारूढ़ सरकार पर एक तमाचा है और मोदी-शाह की पूरी तरह से विफलता है, क्योंकि उनके बार-बार दावों के बावजूद किसी भी अवैध प्रवासी का पता नहीं चला है। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी