कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए 48 उम्मीदवार घोषित किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2025

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख हैं।

पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, राजेश राम को उनकी वर्तमान सीट कुटुंबा (औरंगाबाद) से उम्मीदवार बनाया गया है तो शकील अहमद खान को भी उनके मौजूदा क्षेत्र कदवा (कटिहार) से टिकट दिया गया है।

पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की सूची चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले जारी की है। इस सूची में पहले चरण के लिए 24 और दूसरे चरण के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सहमति बन जाने के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं।

कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें से कई को पहले ही पार्टी का टिकट सौंपा जा चुका है या उन्हें सूचित किया जा चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी