कांग्रेस का आपराधिक मानहानि, राजद्रोह को निरस्त करने का वादा है बकवास: सोराबजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2019

नयी दिल्ली। प्रख्यात न्यायविद् सोली सोराबजी ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में आपराधिक मानहानि और राजद्रोह पर औपनिवेशिक काल में बने कानूनों को निरस्त करने के वादों को बकवास एवं अव्यावहारिक बताया। मंगलवार को जारी घोषणापत्र में पार्टी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 को हटाने और ‘मानहानि’ को दीवानी अपराध बना देने का वादा किया। साथ ही पार्टी ने कहा कि राजद्रोह कानून का दुरुपयोग किया गया और बाद में बने कानूनों के चलते यह व्यर्थ हो गया है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का वादा: गरीबों को न्याय और अलग किसान बजट देंगे, आफ्सपा की करेंगे समीक्षा

कांग्रेस पार्टी के वादों पर उनके विचार पूछे जाने पर सोराबजी ने कहा कि यह “बकवास” है और ऐसे वादे “अव्यावहारिक” हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के भिवंडी में लंबित आपराधिक मानहानि के एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को कथित तौर पर दोष देने के लिए उनके खिलाफ यह मुकदमा दायर किया गया था। हालांकि सोराबजी ने इस संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

प्रमुख खबरें

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजे, होगा भारी नुकसान

Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लागू करना चाहती है पार्टी

Weekly Tarot Predictions | 6 से 12 मई, 2024 के लिए साप्ताहिक टैरो भविष्यवाणियां, इस सप्ताह सभी राशियों के प्रेम जीवन के बारे में जानें

भारत ने की थी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश... खालिस्तानियों का जिक्र कर कनाडा जांच आयोग ने किया बेबुनियाद दावा