'कांग्रेस की सरकार ने हिमाचल को बंदरबांट बना दिया', JP Nadda बोले- त्रासदी के समय गायब थे राहुल-प्रियंका

By अंकित सिंह | May 28, 2024

हिमाचल प्रदेश के शिमला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुअ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एक तरफ, मोदी जी देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ, सारे विरोधी एकत्र होकर एक ही काम में लगे हैं- मोदी जी को कैसे रोकें। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आज देश को एक आत्मविश्वास दिया है कि हम देश को बदल सकते हैं, देश को आगे ले जा सकते हैं। और आप जब 01 जून को अपना वोट इस्तेमाल करेंगे तो इस बार विकसित भारत के संकल्प की नींव रखेंगे। मोदी जी का मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।

 

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra में शामिल रहे गुल्लक गैंग के बच्चे घूम-घूमकर कांग्रेस के लिए मांग रहे वोट


नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया। पहले हमारे देश में एक-एक दवाई को आने में 25-25 साल लग जाते थे। टिटनेस की दवा को आने में 28 साल लग गए, ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 28-30 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, कोरोना काल में मोदी जी ने 9 महीने के अंदर दो-दो वैक्सीन बनाकर देश की जनता को सुरक्षा कवच देने का काम किया। आज भारत दवाई बनाने में दुनिया में दूसरे नंबर पर खड़ा है। सबसे सस्ती और असरदार दवा भारत बना रहा है।



उन्होंने कहा कि पहले इंदिरा आवास योजना के तहत एक पंचायत में सिर्फ दो घर ही मिलते थे। आज मोदी जी के नेतृत्व में एक-एक पंचायत में 50-50 घर बन गए। आज मोदी जी के नेतृत्व में पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए हैं और अगले 5 साल में 3 करोड़ घर और बनेंगे। नड्डा ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है और हिमाचल में भी लगभग डेढ़ लाख लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। आज मोदी जी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल आए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Varanasi में Modi के समर्थन में देशभर से पहुँचे लोग, तपती धूप में भी कर रहे प्रचार


उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कहते थे कि भारत तो अनपढ़ देश है, यहां डिजिटल का क्या काम है। लेकिन मोदी जी ने भारत का सामर्थ्य पहचाना और आज डिजिटल इंडिया के माध्यम से यहां सब्जी बेचने वाला भी डिजिटल ट्रांजैक्शन कर रहा है। दुनिया का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजैक्शन आज भारत में होता है। उन्होंने कहा कि जब यहां त्रासदी हुई तो वो भाई-बहन (राहुल-प्रियंका) गायब हो गए, देखने तक नहीं आए, बाकी समय में यहां से अपना नाता बताने लगते हैं। जबकि हमने त्रासदी के समय यहां 3,200 करोड़ रुपए दिए। कांग्रेस की सरकार ने हिमाचल को बंदरबांट बना दिया है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील