सरकार से बाहर रहते हुए भी कांग्रेस ने किया ‘गोत्र घोटाला’: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2018

मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने कहा कि सरकार में रहते हुए तो कांग्रेस पार्टी ने कई प्रकार के घोटाले किये हैं लेकिन अब सरकार के बाहर रहकर भी उसने एक नया ‘‘गोत्र घोटाला’’ कर दिया। ‘कमल संदेश’ यात्रा का शुभारम्भ करने आए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि राहुल गांधी जनेऊधारी ब्राह्मण हैं। लेकिन जब राहुल पुष्कर गए तो वहां उनसे स्वाभाविक रूप से पूछा गया कि कौन से ब्राह्मण हो, तो उन्होंने अपने या अपने नाना की बजाए, पिता के नाना का गोत्र बता दिया। यह है कांग्रेस का नया गोत्र घोटाला।’’

 

यह भी पढ़ें: राहुल ने मुझे भेजा था पाक, अमरिंदर मेरे पिता समान: नवजोत सिंह सिद्धू


उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अब राजनीति के बहुत ही निचले स्तर पर उतर आई है। उसने अपना ट्रैक बदल लिया है। अब उसके लोग विकास पर बात नहीं करते हैं।’’ उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, ‘‘वह हमारे बूथ कार्यकर्ता तक से बहस नहीं कर सकते। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने इतना काम किया है कि पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता भी 48 घण्टे तक लगातार विकास के बारे में बोल सकता है।’ 

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला