प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा चूक के बाद कांग्रेस को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं: जयराम ठाकुर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2022

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त हुई सुरक्षा चूक के बाद कांग्रेस को राज्य की सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। ‍ उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से दिये गये बयान में कहा कि यह न केवल एक सुरक्षा चूक थी, बल्कि प्रधानमंत्री को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने का प्रयास था। साथ ही कहा कि मोदी भाजपा के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं।

इसे भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन ने भारत के साथ एफटीए के तहत वीजा नियमों में ढील देने की अटकलों को खारिज किया

ठाकुर ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है, वह देश में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रही है, जो 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए पंजाब गए थे।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी पर जगदंबिका पाल ने साधा निशाना, जनता को गुमराह करने की कर रहे कोशिश

‘वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं’ संजू सैमसन से प्रतिस्पर्धा पर बोले जितेश शर्मा, हम दोनों भारत के लिए खेलने की कोशिश कर रहे हैं

12/12 Portal Significance: मनचाही इच्छा को पूरा करने के लिए 12 दिसंबर हैं बेहद खास, इस तरीके से करें मेनिफेस्टेशन!

IndiGo संकट पर DGCA सख्त, CEO पीटर एल्बर्स को भेजा समन, व्यवधानों पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट