कांग्रेस ने जब कभी भी जनमत खोया है, उसके बाद बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है- अजय राय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2021

वाराणसी| कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि जब कभी भी कांग्रेस ने जनमत का विश्वास खोया है, उसके बाद कांग्रेस ने दोगुने बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है।

संवादाता सम्मेलन में अजय राय ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से राजनीति के केंद्र में आम आदमी के हितों को रखा है। उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस का इतिहास उठाकर देख लीजिए।

इसे भी पढ़ें: मथुरा में मतदाता जागरुकता माह की शुरुआत

 

उन्होंने कहा कि जब कभी कांग्रेस ने जनमत का विश्वास खोया है, उसके बाद पार्टी ने दोगुने बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। राय ने कहा कि आप पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी के समय को ही देख लें, उस वक्त जब दोबारा चुनाव हुए तो इंदिरा गांधीजी ने ऐतिहासिक बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी।

उन्होंने केहा कि आज ठीक वैसी ही परिस्थितियां उत्तर प्रदेश में बनती हुई दिखलाई दे रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का ग्राफ़ जिस तेजी से बढ़ रहा है वह देखकर विपक्षी दलों में एक जबरदस्त बेचैनी और भगदड़ मची हुई है।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी की मुलाकात के बाद गठबंधन की अटकलों को रालोद और सपा ने किया खारिज

 

प्रमुख खबरें

New York में भारत के महावाणिज्य दूत प्रधान ने कहा- अमेरिका में ऐतिहासिक होगा T20 World Cup

Samajwadi Party ने पूर्वांचल को बनाया माफिया का सुरक्षित ठिकाना, Mirzapur में गरजे PM Modi, अखिलेश की पार्टी को खूब सुनाया

Lok Sabha Election : बठिंडा सीट पर कांटे की टक्कर, चौथी बार चुनाव लड़ रहीं हरसिमरत कौर

Agra में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच