उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने कांग्रेस को बताया एक धोखेबाज पार्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2018

रांची। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं भाजपा नेता सूर्य प्रताप शाही ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है और उसने लोगों को क्षणिक तौर पर भ्रमित कर कुछ राज्यों में बहुमत हासिल कर लिया, लेकिन वह 2019 के आम चुनाव में सफल नहीं हो सकेगी। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने बातचीत में हाल में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘वहां भाजपा ने कांग्रेस से एक प्रतिशत अधिक मत प्राप्त किये। लेकिन कांग्रेस ने आधा दर्जन अधिक सीटें जीत कर सरकार बनाने में सफलता प्राप्त कर ली।’

इसे भी पढ़ें : अखिलेश पर शाही का पलटवार, कहा, सैफई महोत्सव पर पैसा बहाने वाले ना करें किसानों की बात

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आम जनता को भ्रमित कर कुछ क्षेत्रों में लोगों के मत प्राप्त कर लिये। लेकिन अब मध्य प्रदेश के लोग पश्चात्ताप कर रहे हैं। शाही ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ कांग्रेस स्वार्थ का गठबंधन बनाने की कोशिश में जुटी है लेकिन कांग्रेस और उसके ये ‘लग्घू-बग्घू’ अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगे।

 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान