PM पद को लेकर आजाद ने मारी पलटी, बोले- हमें मिलना चाहिए मौका

By अनुराग गुप्ता | May 17, 2019

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच अब नेताओं का पलटी मार अभियान जारी है। इसी क्रम में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने अब अपने बयान पर पल्टी मारते हुए कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है तो प्रधानमंत्री पद के लिए हमें मौका मिलना चाहिए। हालांकि आजाद ने पहले कहा था कि अगर यूपीए, कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद के लिए आमंत्रित अगर नहीं करता है तो भी हम सरकार बनाने में मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें: परिणाम से पहले समर्थन जुटाने में जुटी कांग्रेस, क्षेत्रीय दलों से चल रही बातचीत

आजाद ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि नहीं, यह सच नहीं है कि कांग्रेस पार्टी की प्रधानमंत्री पद को लेकर इच्छुक नहीं है या फिर वह इस पद के लिए दावा नहीं करेगी। इसी के साथ आजाद ने आगे कहा कि हम सबसे बड़ी और सबसे पुरानी पार्टी हैं। अगर हमें पूरे पांच साल तक सरकार चलानी है तो सबसे बड़े राजनीतिक दल को मौका देना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला