कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कोरोना जांच घटाए जाने का दावा किया, सरकार पर निशाना साधा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2021

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को दावा किया कि देश में कोरोना वायरस की जांच की संख्या घटा दी गई जिस कारण संक्रमण के मामलों में गिरावट नजर आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को बेवकूफ बनाने की बजाय सरकार को रोजाना कोविड की जांच की संख्या बढ़ानी चाहिए। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्विटर पर एक चार्ट भी शेयर किया जिसमें दर्शाया गया कि कुछ दिनों पहले तक 18-19 लाख जांच हो रही थी, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से जांच की संख्या 15 लाख के आसपासकर दी गई है। चिदंबरम ने कहा, ‘‘कोई हैरानी की बात नहीं है। यह संक्रमण कम होने का सबूत नहीं है। कम जांच करों, संख्या कम आएगी।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 : अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने भारत की मदद करने वालों की प्रशंसा की

अगर कोई जांच नहीं करेंगे तो संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को लोगों को बेवकूफ नहीं बनाना चाहिए। उन्हें हर दिन जांच बढ़ानी चाहिए।’’ गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,780 लोगों की मौत के बाद बुधवार को इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 2,26,188 हो गई, जबकि एक दिन में संक्रमण के 3,82,315 नये मामले सामने आए।

प्रमुख खबरें

Toronto Indian Student Shot Dead | कनाडा टोरंटो यूनिवर्सिटी के पास अंधाधुंध फायरिंग, 20 साल के भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की हत्या

Donald Trump का बड़ा ऐलान: नाइजीरिया में ISIS के खिलाफ अमेरिका का शक्तिशाली हमला, ईसाइयों की रक्षा का दावा

जेनिफर लोपेज से लेकर कार्डी बी और किम कार्दशियन तक: हॉलीवुड स्टार्स ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस, देखें पोस्ट

सिंगापुर फर्जी नौकरी घोटाला: ओडिशा का एक व्यक्ति 500 लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार