एमपी में हिजाब पर विवाद शिक्षा मंत्री के बयान पर कांग्रेस विधायक मसूद ने दी चेतावनी

By सुयश भट्ट | Feb 08, 2022

भोपाल। कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने के अधिकार को लेकर चल रहा विवाद मध्य प्रदेश पहुंच गया है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान देते हुए कहा कि हिजाब अपने घरों में पहने बाजारों में पहने, हमें कोई आपत्ति नहीं है। स्कूलों में अनुशासन का पालन करें। स्कूल में समानता का भाव है। इसलिए एक ड्रेस कोड होगा।

दरअसल इंदर सिंह परमार ने कहा कि स्कूल में बच्चों को किस ड्रेस में आना है यह हम तय करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ड्रेस कोड जारी करेगा और उसी ड्रेस कोड में स्कूल आना होगा। कोई भी पारंपरिक विधान हिजाब पर कहा कि हिजाब से आपत्ति नहीं है।

इसे भी पढ़ें:कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला, भारत में मुसलमानों के लिए नफरत आम बात 

वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मध्य प्रदेश में हिजाब पर प्रतिबंध लगता है तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इनकी अती अब सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 70 साल में आज तक हिजाब से दिक्कत नहीं आई। फिर आज क्यों हिजाब को लेकर विवाद हो रहा है। ये देश नारियों के सम्मान करने वाला देश है।

आपको बता दें कि हिजाब नकाब से काफी अलग होता है। हिजाब का मतलब पर्दे से है। कुरान में पर्दे का मतलब किसी कपड़े के पर्दे से नहीं बल्कि पुरुषों और महिलाओं के बीच के पर्दे से है। वहीं हिजाब में बालों को पूरी तरह से ढकना होता है यानी हिजाब का मतलब सिर ढकने से है। हिजाब में महिलाएं सिर्फ बालों को ही ढकती हैं। किसी भी कपड़े से महिलाओं का सिर और गर्दन ढके होना ही असल में हिजाब कहा जाता है। लेकिन महिला का चेहरा दिखता रहता है।

प्रमुख खबरें

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण