हिमाचल प्रदेश में गुपचुप तरीके से नियुक्तियों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायकों का विधानसभा से बहिर्गमन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2021

शिमला। हिमाचल प्रदेश में गुपचुप तरीके से नियुक्तियों के आरोपों पर चर्चा के लिये स्थगन प्रस्ताव पेश करने की अनुमति नहीं मिलने पर बुधवार को कांग्रेस विधायक विधानसभा से बहिर्गमन कर गए। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक प्रश्नकाल को बाधित कर मुद्दे पर चर्चा के लिये स्थगन प्रस्ताव पेश करने की मांग करने लगे। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस विधायक आशा कुमारी, इंदर दत्त लखनपाल और धनी राम शांडिल ने कहा कि राज्य सरकार कथित तौर पर गुपचुप तरीके से नियुक्तियां कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खेल रही है।

इसे भी पढ़ें: लालू के बिहार पहुंचते ही गिर जाएगी नीतीश सरकार ? NDA और महागठबंधन में बढ़ी तकरार

हालांकि विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस को स्थगन प्रस्ताव पेश करने की अनुमति नहीं दी। इसपर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया और विरोधस्वरूप सदन से बाहर चले गए। परमार ने कहा कि कांग्रेस ने नियम 62 के तहत स्थगन प्रस्ताव के लिए कोई नोटिस नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: शुरू हो गए हैं लाडली के पीरियड्स तो उसकी डाइट में जरूर शामिल करें यह चीज़ें

मुख्यमंत्री व नेता सदन जयराम ठाकुर ने कहा कि नियम 62 के तहत स्थगन प्रस्ताव केवल तत्काल सार्वजनिक महत्व के मामले के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी नियुक्तियां नियमानुसार की जा रही हैं। कांग्रेस विधायक बताएं कि उसके शासन काल में कितनी नियुक्तियां गुपचुप तरीके से हुईं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत