गोवा में कभी सरकार बनाने की इच्छुक नहीं थी कांग्रेस: विधायक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2018

पणजी। कांग्रेस से दल बदल कर सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए गोवा के पूर्व मंत्री सुभाष शिरोडकर ने बुधवार को दावा किया कि गुटबाजी के चलते कांग्रेस की रुचि कभी राज्य में सरकार बनाने की नहीं रही। शिरोडकर ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के पास कभी सरकार बनाने के लिए संख्या बल नहीं था और सत्ता की उसकी पिछली दावेदारी पार्टी के विधायकों को एकजुट रखने की महज एक रणनीति थी।

उन्होंने अफसोस जताया कि उन्होंने 20 माह यूं ही गंवा दिए और उन्हें राज्य विधानसभा के चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस को अलविदा कह देना चाहिए था।  शिरोडकर और एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेस विधायक दयानंद सोप्ते ने राज्य विधान सभा और साथ ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए। शिरोडकर ने कहा कि कांग्रेस में कम से कम तीन-चार नेता हैं जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। वे कभी एकमत नहीं होंगे।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग