10 साल बाद मंदसौर का लहसुन खाएंगे चीन के लोग: राहुल गांधी

By अनुराग गुप्ता | Jun 06, 2018

मंदसौर। मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं मगर सिर्फ अमीरों के लिए बैंक के दरवाजे खुले है। अगर आने वाले चुनाव में हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले हिन्दुस्तान के किसानों की रक्षा और उनके परिवारों की रक्षा की जाएगी। हमें बताया गया मध्य प्रदेश के 1200 किसानों ने आत्महत्या की। 

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को किसानों की सुध ही नहीं हैं। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी, दस दिन के भीतर ही किसानों का सारा क़र्ज़ माफ़ कर दिया जाएगा। मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जाँच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूँ। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बाँटने का प्रयास कर रहा हूं।

राहुल ने कहा कि मैं यहा पर आकर खोखले वादे नहीं करूंगा। मैं यह नहीं कहूगा कि आपके अकाउंट में 15 लाख रुपए आएंगे और न ही हम मन की बात करेंगे बल्कि हम आपके मन की बात करेंगे। मध्य प्रदेश के हर जिले में कुछ न कुछ उगाया जाता है हम सीधे आप लोगों को मंडी में पैसा देंगे। 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला