प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस में मची है खींचतान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2018

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस व भाजपा में जारी जुबानी जंग के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने ‘प्रदेश कांग्रेस में खींचतान’ का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने आज क्रमश: जयपुर व नयी दिल्ली में अलग अलग संवाददाता सम्मेलन किए।

इस पर टिप्पणी करते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और गहलोत और पायलट में आपस में लड़ाई तेज है इसलिये गहलोत ने जयपुर में संवाददाता सम्मेलन किया, उसी समय पायलट ने दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत की। यह इनकी एकता है, दोनों एक दूसरे को समय भी नहीं देना चाहते।’ 

जावड़ेकर ने कहा, ‘यह उजागर हो गया कि कांग्रेस में कैसे सिर फुटौव्वल चल रहा है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस राफेल के नाम पर झूठ फैला रही है ‘इसलिये कांग्रेस की और दुर्गति होगी।’ वहीं राज्य के संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने गहलोत द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर संवाददाता सम्मेलन करने का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया