By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2016
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस युदियुरप्पा को भ्रष्टचार के एक मामले में अदालत द्वारा बरी किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सीबीआई पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि अगर अभियोजन पक्ष बचाव पक्ष में तब्दील हो जाएगा तो अदालत क्या कर सकती है तथा यही स्थिति येदियुरप्पा के मामले में हुई है।
उन्होंने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी कथित तौर पर पिंजरे में बंद रहा तोता (सीबीआई) इस सरकार की फरमाबरदारी करता हुआ नजर आया। तिवारी ने चिंता जताई कि सीबीआई इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि यह ‘भारत सरकार के सभी तंत्रों को पूरी तरह से ध्वस्त कर देने’ का मामला है।