कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी, कटिहार से तारिक अनवर को टिकट, वाईएस शर्मिला भी लड़ेंगी चुनाव

By अंकित सिंह | Apr 02, 2024

कांग्रेस ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची घोषित की। पार्टी ने बिहार के किशनगंज से मोहम्मद जावेद और कटिहार से तारिक अनवर को और कडप्पा से आंध्र प्रदेश इकाई की प्रमुख वाईएस शर्मिला को मैदान में उतारा है। पार्टी ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से पूर्व केंद्रीय मंत्री एमएम पल्लम राजू को भी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने ओडिशा की आठ, आंध्र प्रदेश की पांच, बिहार की तीन और पश्चिम बंगाल की एक सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।

 

इसे भी पढ़ें: 'पूरा देश PM Modi के साथ', Karnataka में बोले Amit Shah, राज्य की सभी सीटों पर हासिल करेंगे जीत, कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता


बिहार में पार्टी ने अनवर और जावेद के अलावा विधायक अजीत शर्मा को भी भागलपुर से मैदान में उतारा है। इसके साथ ही पार्टी द्वारा अब तक घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 228 हो गई है। हालांकि, अमेठी और रायबरेली की हाई-प्रोफाइल सीटों पर सस्पेंस जारी है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र 5 अप्रैल को जारी करेगी और उसके शीर्ष नेता अगले दिन जयपुर और हैदराबाद में मेगा रैलियों को संबोधित करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: BJP ने काटा टिकट तो अजय निषाद ने थामा हाथ, नड्डा से बोले- मेरे साथ छल हुआ


एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "देश भर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद, कांग्रेस 5 अप्रैल को एआईसीसी मुख्यालय में अपना विज़न डॉक्यूमेंट, घोषणापत्र जारी करेगी। इसके बाद, हम 6 अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो मेगा रैलियां आयोजित करेंगे।" उन्होंने कहा, जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा घोषणापत्र जारी करेंगे और मेगा रैलियों को संबोधित करेंगे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश हिंसा में ISI को दिखा मौका, भारत के खिलाफ पाकिस्तान की खतरनाक प्लानिंग का खुलासा

Maharashtra Municipal Corporation polls: सीट शेयरिंग को लेकर फडणवीस–शिंदे की ताबड़तोड़ बैठक, NCP अलग-थलग क्यों?

किसानों और गरीबों की आवाज , शिवपाल यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किया याद

2007 विश्व कप की जीत ने दिया था आत्मविश्वास: रोहित ने बताया, कैसे बना विजयी भारत